Wednesday, August 21, 2019

Wastaniya aur faukaniya result 2019 declair check the result


http://bsmeb.online/SearchFauq.html

Bsmeb Fauquania Maulvi Result 2019: रिजल्ट घोषित, ये रहे Direct Link

लाइव हिन्दुस्तान टीम,पटनाUpdated: Wed, 21 Aug 2019 08:53 AM IST
Bsmeb Fauquania Maulvi Result 2019: बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को फोकानिया (10वीं) और मौलवी (12वीं) का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। नतीजे एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट, गांधी मैदान में जारी किए गए। फोकनिया में 74514 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें 56180 परीक्षार्थी पास हुए। वहीं मौलवी में 29827 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें 24836 परीक्षार्थी पास हुए। परीक्षार्थी रिजल्ट www.bsmed.org पर देख सकते हैं। फोकनिया ने प्रथम श्रेणी ने 764, द्वितीय श्रेणी ने 34088, तृतीय श्रेणी में 21328 छात्र पास हुए। मौलवी में प्रथम श्रेणी 591, दूसरे श्रेणी में 16851, तृतीय श्रेणी में 73894 पास हुए। 
फोकानिया (मैट्रिक) में पहले पांच स्थानों पर लड़कियों का कब्जा है। पूर्णिया की शगुफ्ता परवीन ने 680 अंक हासिल कर टॉप किया है। दूसरे स्थान पर सिवान की समी अख्तर (674), तीसरे स्थान पर समस्तीपुर की अफसाना खातून (671) रहीं। वहीं मौलवी (12वीं या इंटर) में पहला स्थान 621 अंकों के साथ अररिया के मो. सलाउद्दीन, दूसरा स्थान अररिया के ही मो. शहाबुद्दीन (616 अंक) और तीसरा स्थान मधुबनी की रहमत घिर (608) ने हासिल किया है।
Bsmeb Fauquania Maulvi Result 2019:  यूं चेक करें रिजल्ट 
- bsmeb.org पर जाएं।
- Fauquania Result 2019  या Moulvi Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
- रोल कोड व रोल नंबर डालें। सर्च करें। आपके सामने आपका रिजल्ट आ जाएगा।
इससे एक दिन पहले मो. एजाज अहमद ने बताया था कि रिजल्ट तैयार हो चुका है। परीक्षाफल शिक्षा मंत्री, बिहार कृष्णनंदन वर्मा द्वारा जारी किया जायेगा। इस मौके पर बोर्ड अध्यक्ष अब्दुल कयूम अंसारी मौजूद रहेंगे।  परीक्षार्थी अपना अंकपत्र भी डाउनलोड कर पायेंगे।

बिहार: शिक्षकों के नियोजन को आवेदन 27 अगस्त से

हिन्दुस्तान टीम,पटनाUpdated: Wed, 21 Aug 2019 03:32 PM IST
बिहार के माध्यमिक-उच्च माध्यमिक स्कूलों में छठे चरण के तहत शिक्षकों के नियोजन के लिए आवेदन पत्र 27 अगस्त से जमा किये जा सकेंगे। शिक्षा विभाग ने इस चरण के लिए नियुक्ति का शिड्यूल एक जुलाई को ही जारी किया था। अंतिम रूप से चयनित एसटीईटी उत्तीर्ण तथा प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र 29 नवम्बर को जिलास्तर पर दिये जाएंगे। 
मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने आवेदन पत्र का प्रारूप जारी कर दिया। जिला परिषद माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों तथा नगर माध्यमिक तथा नगर उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के लिए अलग-अलग दो आवेदन प्रारूप जारी किये गये हैं। 
इन सभी नियोजन इकाइयों में 27 अगस्त से लेकर 26 सितम्बर तक अभ्यर्थी आवेदन जमा कर सकेंगे। मेधा सूची की तैयारी 27 सितम्बर से आरंभ होगी। 9 अक्टूबर तक इसे पूर्ण करना है। मेधा सूची पर अभ्यर्थी 21 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक आपत्ति करा पायेंगे तथा इनका निराकरण 11 नवम्बर तक होगा। 15 नवम्बर को अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन होगा। इस सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र का मिलान 18 से 22 नवम्बर तक किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment