Sunday, September 1, 2019

5th sep teacher's day speech hindi & English

Teachers’ Day Speech

Teachers' Day speech

Teachers’ Day Speech 2019 (3 Easy Samples): CLICK HERE

Good Morning to all my respected teachers and dear friends.

मेरे सभी सम्मानित शिक्षकों एवं प्यारे दोस्तों को प्रणाम।
 It’s really an honour to be here today giving a speech on this occasion.
आज इस अवसर पर अपने विचार रखना मेरे लिए वास्तव में सम्मान की बात है।
 As we all know, we are all gathered here on 5th of September to celebrate Teachers’ day, commemorating the birth anniversary of Dr. Sarvepalli Radhakrishnan; who was a legendry Teacher, the first Vice President of India and the second President of India.
जैसा कि हम सभी जानते हैं, आज 5 सितंबर को हम सभी यहाँ शिक्षक दिवस मनाने के लिए एकत्र हुए हैं, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस का स्मरण करते हुए जो एक महान शिक्षक, भारत के पहले उपराष्ट्रपति और देश के दूसरे राष्ट्रपति थे।
 This day is celebrated across the country by students to thank their teachers for their incredible support and guidance.
यह दिन छात्रों के द्वारा अपने शिक्षकों को उनके अविश्वसनीय समर्थन और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद देने हेतु पूरे देश में मनाया जाता है।
 Needless to say that the parents give birth to a child, while the Teachers play a prominent role in making that child an ideal citizen by the way of Education. Parents take the responsibility of love and care, while the Teachers take the responsibility of guiding and educating that child to become successful in life.
 ये बताने की जरूरत नहीं है कि माता-पिता एक बच्चे को जन्म देते हैं, जबकि शिक्षक शिक्षा के माध्यम से उस बच्चे को आदर्श नागरिक बनाने में प्रमुख भूमिका निभाते हैं। माता-पिता बच्चे को प्यार देने और देखभाल करने की ज़िम्मेदारी लेते हैं, जबकि शिक्षक उस बच्चे का मार्गदर्शन करने और उसे शिक्षित करने की ज़िम्मेदारी ताकि वो बच्चा जीवन में सफल हो पाये।
 It’s true that the Teachers are the source of knowledge and wisdom. They guide us to develop our skills. They help us explore our potential.
यह सच है कि शिक्षक ज्ञान और बुद्धिमता का स्रोत होते हैं। वे हमारा मार्गदर्शन करते हैं ताकि हम अपने कौशल को विकसित कर सकें। वे हमारी क्षमता का पता लगाने में हमारी मदद करते हैं।
 We can’t ignore their efforts. So at the end of my speech, I would like to say:  “Let’s recognize their efforts, let’s recognize their dedication, their hard work and pay respect to them.” Thank you so much.
 हम उनके प्रयासों को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते। अतः मैं अपने भाषण के अंत में कहना चाहूँगा: “आईए उनके प्रयासों को मान दें, आईए उनकी निष्ठा की, उनकी मेहनत की कद्र करें और उनका सम्मान करें।”  बहुत बहुत धन्यवाद।
अगर पसंद आया तो comment कर दे।

Wednesday, August 21, 2019

Wastaniya aur faukaniya result 2019 declair check the result


http://bsmeb.online/SearchFauq.html

Bsmeb Fauquania Maulvi Result 2019: रिजल्ट घोषित, ये रहे Direct Link

लाइव हिन्दुस्तान टीम,पटनाUpdated: Wed, 21 Aug 2019 08:53 AM IST
Bsmeb Fauquania Maulvi Result 2019: बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को फोकानिया (10वीं) और मौलवी (12वीं) का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। नतीजे एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट, गांधी मैदान में जारी किए गए। फोकनिया में 74514 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें 56180 परीक्षार्थी पास हुए। वहीं मौलवी में 29827 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें 24836 परीक्षार्थी पास हुए। परीक्षार्थी रिजल्ट www.bsmed.org पर देख सकते हैं। फोकनिया ने प्रथम श्रेणी ने 764, द्वितीय श्रेणी ने 34088, तृतीय श्रेणी में 21328 छात्र पास हुए। मौलवी में प्रथम श्रेणी 591, दूसरे श्रेणी में 16851, तृतीय श्रेणी में 73894 पास हुए। 
फोकानिया (मैट्रिक) में पहले पांच स्थानों पर लड़कियों का कब्जा है। पूर्णिया की शगुफ्ता परवीन ने 680 अंक हासिल कर टॉप किया है। दूसरे स्थान पर सिवान की समी अख्तर (674), तीसरे स्थान पर समस्तीपुर की अफसाना खातून (671) रहीं। वहीं मौलवी (12वीं या इंटर) में पहला स्थान 621 अंकों के साथ अररिया के मो. सलाउद्दीन, दूसरा स्थान अररिया के ही मो. शहाबुद्दीन (616 अंक) और तीसरा स्थान मधुबनी की रहमत घिर (608) ने हासिल किया है।
Bsmeb Fauquania Maulvi Result 2019:  यूं चेक करें रिजल्ट 
- bsmeb.org पर जाएं।
- Fauquania Result 2019  या Moulvi Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
- रोल कोड व रोल नंबर डालें। सर्च करें। आपके सामने आपका रिजल्ट आ जाएगा।
इससे एक दिन पहले मो. एजाज अहमद ने बताया था कि रिजल्ट तैयार हो चुका है। परीक्षाफल शिक्षा मंत्री, बिहार कृष्णनंदन वर्मा द्वारा जारी किया जायेगा। इस मौके पर बोर्ड अध्यक्ष अब्दुल कयूम अंसारी मौजूद रहेंगे।  परीक्षार्थी अपना अंकपत्र भी डाउनलोड कर पायेंगे।

बिहार: शिक्षकों के नियोजन को आवेदन 27 अगस्त से

हिन्दुस्तान टीम,पटनाUpdated: Wed, 21 Aug 2019 03:32 PM IST
बिहार के माध्यमिक-उच्च माध्यमिक स्कूलों में छठे चरण के तहत शिक्षकों के नियोजन के लिए आवेदन पत्र 27 अगस्त से जमा किये जा सकेंगे। शिक्षा विभाग ने इस चरण के लिए नियुक्ति का शिड्यूल एक जुलाई को ही जारी किया था। अंतिम रूप से चयनित एसटीईटी उत्तीर्ण तथा प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र 29 नवम्बर को जिलास्तर पर दिये जाएंगे। 
मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने आवेदन पत्र का प्रारूप जारी कर दिया। जिला परिषद माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों तथा नगर माध्यमिक तथा नगर उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के लिए अलग-अलग दो आवेदन प्रारूप जारी किये गये हैं। 
इन सभी नियोजन इकाइयों में 27 अगस्त से लेकर 26 सितम्बर तक अभ्यर्थी आवेदन जमा कर सकेंगे। मेधा सूची की तैयारी 27 सितम्बर से आरंभ होगी। 9 अक्टूबर तक इसे पूर्ण करना है। मेधा सूची पर अभ्यर्थी 21 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक आपत्ति करा पायेंगे तथा इनका निराकरण 11 नवम्बर तक होगा। 15 नवम्बर को अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन होगा। इस सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र का मिलान 18 से 22 नवम्बर तक किया जाएगा।

Tuesday, August 20, 2019

CTET form Dec 2019 फिर से भरा जा रहा जानिए कैसे और कहा कब

CTET Dec Exam 2019: आज से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें- फीस और परीक्षा का पैटर्न

CTET  December 2019: आज से शुरू होने वाले हैं सीटेटे परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन... जानें-  परीक्षा से जुड़ी ये जरूरी बातें और कैसे भरना है फॉर्म

ADVERTISEMENT
aajtak.inनई दिल्ली, 19 August 2019
CTET Dec Exam 2019: आज से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन,  जानें- फीस और परीक्षा का पैटर्न प्रतीकात्मक फोटो
CTET Examination December 2019: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने दिसंबर में आयोजित होने वाली सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट  (CTET) 2019 परीक्षा का रजिस्ट्रेशन आज से शुरू होगा.
जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वह आज से आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बता दें, रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 18 सितंबर है. वहीं 23 सितंबर, 2019 दोपहर 03.30 बजे तक फीस का भुगतान करने का आखिरी दिन है.
फिलहाल अभी आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन का कोई लिंक अपलोड नहीं किया गया है. पर उम्मीद जताई जा रही है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस थोड़ी देर में शुरू हो सकता है. आपको बता दें, सीबीएसई ने 16 अगस्त को सीटेट परीक्षा की तारीख का ऐलान किया था.
कैसी होगी परीक्षा
परीक्षा के 2 पेपर में आयोजित की जाएगी. जो उम्मीदवार पेपर 1 की परीक्षा में हिस्सा लेते हैं वह  कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के लिए पात्र होंगे.
वहीं जबकि पेपर 2 में हिस्सा लेते हैं वह कक्षा 6 और 7 में पढ़ाने के लिए पात्र होंगे. यह परीक्षा 8 दिसंबर को देश भर के 110 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की जानी है.
क्या है पासिंग मार्क्स
सीटेट परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों के 60 प्रतिशत अंक आने जरूरी है.. एसएससी/ एसटी/ ओबीसी/ दिव्यांग उम्मीदवारों को इसमें 5 नंबर की छूट दी गई है. परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है.  दोनों पेपर के लिए 2.5 घंटे का समय दिया जाएगा.  सीटेट परीक्षा क्वालिफाई करने के बाद ये सर्टिफिकेट 7 सालों के लिए मान्य होगा.

CTET December 2019: कैसे करें रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- "registration link" पर क्लिक करें.
स्टेप 3-  मांगी गई जानकारियां भरें.
स्टेप 4-  फॉर्म को भरें और फोटो अपलोड करें. (याद रहे जो फोटो आप फॉर्म भरने के दौरान अपलोड करेंगे वहीं फोटो आपको परीक्षा केंद्र में दिखानी होगी)
स्टेप 5-  अब फीस का भुगतान करें.
स्टेप 6- सबमिट करें. भविष्य के लिए प्रिंट आउट लेना न भूलें.
CTET December 2019: क्या होगी फीस
जो उम्मीदवार सीटेट परीक्षा के पेपर 1 के लिए 700 रुपये और दोनों पेपर ( पेपर 1 और पेपर 2)  के लिए 1200 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 350 रुपये और 600 रुपये देने होंगे.
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें
  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS
Advertisement
ADVERTISEMENT
Story in Audio
ADVERTISEMENT
Internet connection established
GO ONLINE